कांग्रेस संसदीय दल की बैठक: सोनिया का केंद्र पर हमला, कहा-मोदी सरकार ने बेच दी देश की संपत्ति

नई दिल्ली : राज्यसभा के 12 सदस्यों के निलंबन के बाद विरोध कर रहे विपक्ष के बीच कांग्रेस संसदीय दल की बैठक आज बुधवार को शुरू हो गई है. इस बैठक को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी. बैठक की शुरुआत संसद के सेंट्रल हॉल में हुई है. बैठक में राहुल गांधी समेत पार्टी के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसद हिस्सा ले रहे हैं. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र से निलंबित किए जाने के आदेश को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की संपत्ति बेच डाली है. पीएसयू को केंद्र सरकार ने खत्म कर दिया है. उन्होंने महंगाई का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि लगातार बढ़ रही चीजों के दाम ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. हर परिवार का मासिक बजट बिगड़ गया है. कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में बॉर्डर को लेकर भी सोनिया गांधी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि संसद में सीमा से जुड़े मुद्दे पर बात होनी चाहिए. 12 सांसदों के निलंबन पर सोनिया गांधी ने कहा कि 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर हम अपने सदस्यों के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा 700 किसानों ने अपनी कुर्बानी दी है. आइए उन्हें सम्मान दें. मोदी सरकार किसानों और आम लोगों के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है.
नियम 256 के तहत हुई कार्रवाई
पिछले सोमवार को जिन सांसदों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया, उनमें छह सांसद कांग्रेस के थे. इसके अलावा 2-2 तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना और 1-1 सीपीआई और सीपीआई-एम से हैं. आरोप हैं कि मानसून सत्र के दौरान इन्होंने सदन में ‘हिंसक प्रदर्शन’ किया. सरकार ने नियम 256 के तहत इनके निलंबन की मांग की थी.
निलंबन के विरोध में विपक्ष
विपक्ष 12 सांसदों के निलंबन के विरोध में डटा हुआ है. उनकी मांग है कि इस फैसले को वापस लिया जाए. एक दिन पहले राहुल गांधी भी धरने में शामिल हुए थे. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि राज्यसभा की कार्यवाही न चलने देने के पीछे सरकार है. वह इसमें बाधा पहुंचा रही है. उन्होंने 12 सांसदों के निलंबन को गलत ठहराया है.
120 सांसद बैठेंगे धरने पर
12 सांसदों के निलंबन के विरोध में आज विपक्ष के 120 राज्यसभा सांसद धरने पर बैठेंगे. कल यानी गुरुवार को लोकसभा सांसद भी अपनी एकजुटता दिखाते हुए धरने में शामिल होंगे. संसदीय दल की बैठक से पहले कांग्रेस के एक सीनियर रणनीतिकार ने CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा की थी.
Let's honour the 700 farmers who sacrificed their lives (during their stir). Modi Govt is insensitive towards farmers & common people. The rise in prices of essential commodities is burning the monthly budget of every family: Congress interim president Sonia Gandhi at CCP meeting pic.twitter.com/yn6IF82TsP
— ANI (@ANI) December 8, 2021
New Delhi: Congress interim president Sonia Gandhi and Rahul Gandhi reach parliament for the parliamentary party meeting pic.twitter.com/LClWdgBfFU
— ANI (@ANI) December 8, 2021