रायपुर |सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर का महापौर काँग्रेस का ही होगा यह आज ही तय हो गया है। रायपुर के सीएम हॉउस में चल रही पार्षदों की बैठक में सभी निर्दलीय पार्षदों ने काँग्रेस के महापौर को समर्थन देने की घोषणा कर दी है ।
रायपुर निगम में कांग्रेस महापौर हो गया तय…
Date:
