chhattisagrhTrending Now

नक्सल विरोधी अभियान को लेकर कांग्रेस नेता चरण दास महंत ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने बस्तर चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करना बेहद जरूरी है, लेकिन वहां बड़े उद्योग नहीं लगने चाहिए। महंत ने कहा कि यदि सरकार बस्तर में उद्योगपतियों को ठेका देती है, तो वे इसका विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि बस्तर के विकास के लिए स्थानीय संसाधनों और लोगों की भागीदारी जरूरी है, न कि बाहरी उद्योगपतियों का हस्तक्षेप। जिला कांग्रेस कमेटी की न्याय यात्रा में शामिल हुए महंत ने कहा कि बस्तर क्षेत्र की संस्कृति और पर्यावरण को बचाए रखना हमारी प्राथमिकता है। यहां के लोगों के अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए। यदि उद्योगपतियों को ठेका दिया गया तो हम सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे। साथ ही, उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ से खुद को बाहर बताते हुए कहा कि वे इस रेस में नहीं हैं।

Share This: