CONGRESS CONVENTION : सोनिया गांधी ना कभी रिटायरमेंट हुई थी और ना कभी रिटायरमेंट होगी – अलका लंबा

CONGRESS CONVENTION: Sonia Gandhi never retired and will never retire – Alka Lamba
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस का हर महाधिवेशन ऐतिहासिक होता है. छत्तीसगढ़ में हमें अधिवेशन कराने का अवसर मिला, यह हमारे लिए गौरव की बात है. विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस ही करेगी. सोनिया गांधी हम सबकी नेता हैं. उनका आशीर्वाद हमें मिलता रहेगा, राजनीतिक सन्यास जैसी कोई बात नहीं है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 2024 में राहुल गांधी पीएम चेहरा होंगे, हम सब यही चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यही कहना चाहूंगा कि संविधान की रक्षा करे, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग न करे. लोकतांत्रिक तरीके से लड़े. जनता सब जान चुकी है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के राजनीतिक से सन्यास लेने की बात को लेकर #Congress की राष्ट्रीय प्रवक्ता @LambaAlka ने कहाँ सोनिया गांधी ना कभी रिटायरमेंट हुई थी और ना कभी रिटायरमेंट होगी । pic.twitter.com/rDfhtke7m7
— Somesh Patel (@SomeshPatel_) February 26, 2023