Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरों ने केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के लिए गाया गाना, बोले- ‘तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे’

एमसीबी। छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान होना है, जिसकी तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है. मुख्य राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजियों का सिलसिला जारी है. इसी बीच भरतपुर -सोनहत से कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमे उनका अलग अंदाज देखने को मिला. वीडियो में गुलाब कमरों उनकी प्रतिद्वंदी केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के लिए गाना गाते हुए चुटकी लेते नजर आ रहे है.

इस वीडियो में आप देख सकते है कि भरतपुर -सोनहत से कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरों जनता को संबोधित करने के दौरान बीजेपी की रेणुका सिंह को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए चुटकी ली और ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ गाना गया. इस दौरान मंच पर सीएम भूपेश बघेल समेत प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद थे.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भरतपुर- सोनहत विधानसभा के ग्राम पंचायत केल्हारी में आम सभा को संबोधित करने पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने भरतपुर -सोनहत विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरों के पक्ष में वोट डालने की अपील की.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: