CONGRESS BIG NEWS : राहुल नही लड़ेंगे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, मीडिया से कहा …

CONGRESS BIG NEWS: Rahul will not contest the election for the post of President, told the media …
तिरुवनंतपुरम। राहुल गांधी ने एक बार फिर साफ कर दिया कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. राहुल गांधी ने केरल में मीडिया से बातचीत में कहा कि वे अपने रुख पर कायम हैं.
2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का अध्यक्ष कोई गैर गांधी बने. हालांकि, राहुल को दोबारा से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की आवाज पार्टी से लगातार उठती रही है.
पिछले 3 साल में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को मनाने की कई कोशिशें भी कीं. हाल ही में जब कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का ऐलान किया गया. इसके बाद ये कोशिशें और तेज हुईं.
हाल ही में 10 राज्यों में कांग्रेस इकाइयों ने राहुल गांधी के समर्थन में प्रस्ताव भी पास किया था. इसके बावजूद राहुल गांधी लगातार अध्यक्ष बनने से इनकार कर रहे हैं.