Trending Nowशहर एवं राज्य

COMMONWEALTH GAMES 2022 : भारत के लिए संकेत सरगर का शानदार प्रदर्शन, वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल किया अपने नाम

COMMONWEALTH GAMES 2022: Sanket Sargar’s brilliant performance for India, won silver medal in weightlifting

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए संकेत सरगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल दिलाया. संकेत ने 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इलेवन में यह उपलब्धि हासिल की. संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाया. जबकि क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम का वजन उठाया. इस इवेंट में मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद पहले स्थान पर रहे. उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 142 किलोग्राम तक का वजन उठाया.

Share This: