Trending Nowदेश दुनिया

नए साल पर आम आदमी को झटका,घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में 19 रुपये का बढ़त

 

नई दिल्ली | नए साल के पहले दिन ही लोगों के किचन तक महंगाई का झटका पहुंचा है गैस कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया है दिल्ली में इस तरह का घरेलू एलपीजी सिलिंडर अब 714 रुपये का हो गया है बढ़े हुए दाम बुधवार यानी नए साल की सुबह से ही लागू हो गए हैं

birthday
Share This: