
अम्बिकापुर । कमिश्नर डॉ संजय कुमार अलंग 5 अप्रैल को सुबह 11 बजे से एसड़ीएम व तहसील कार्यालय अम्बिकापुर का निरीक्षण करेंगे। दोनों कार्यालयों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, ई कोर्ट सहित कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे ।
निरीक्षण के पश्चात डॉ अलंग दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व विभाग की काम काज की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के दौरान राजस्व विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन के संबंध में जरूरी निर्देश देंगे।