chhattisagrhTrending Now

Comedian Manish Kankarwal passed away: कॉमेडियन मनीष कंकरवाल का निधन, मंत्री ओपी चौधरी ने जताया शोक

Comedian Manish Kankarwal passed away: रायगढ़। कॉमेडियन मनीष कंकरवाल का निधन हो गया है, मंत्री ओपी चौधरी ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया में लिखा, छत्तीसगढ़ कॉमेडी क्लब के अध्यक्ष, रायगढ़ निवासी मनीष कंकरवाल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने हास्य और मनोरंजन के माध्यम से समाज में सकारात्मकता फैलाने का कार्य किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।ॐ शांति

बीजेपी नेता ने जताया दुख – गौरीशंकर ने x पोस्ट में लिखा, सबको हसाने वाला आज हम सबको रुला गया— मशहूर कामेडियन मंच उद्घोषक रायगढ़ निवासी सेन समाज का गौरव मनीष कंकरवाल भाई की आकस्मिक मौत की खबर ने स्तब्ध कर दिया

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: