Trending Nowशहर एवं राज्य

कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, दो तहसीलदारों को शो कॉज नोटिस, पटवारी निलंबित, विभागीय जांच शुरू करने के दिए निर्देश

कोरिया । कोरिया के कलेक्टर ने  राजस्व मामलों में लापरवाही( careless ) करने पर दो तहसीलदारों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए नोटिस जारी ( notice)कर दी। वहीं, खटराल पटवारी को सस्पेंड को सस्पेंड कर दिया।

राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकरणों, अविवादित व विवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान तहसील बैकुंठपुर और पटना में संतोषजनक प्रगति ना पाए जाने पर कलेक्टर द्वारा तहसीलदार बैकुंठपुर और प्रभारी तहसीलदार पटना को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

तहसीलदार बैकुंठपुर की आगामी आदेश तक वेतन ( salary)आहरण पर भी रोक

तहसीलदार बैकुंठपुर की आगामी आदेश तक वेतन आहरण पर भी रोक लगाई गई है। नोटिस में कार्यशैली में सुधार लाते हुए प्रकरणों के निराकरण और सौंपे गये कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा है। वहीं, एक पटवारी को सास्पेंड करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: