chhattisagrhTrending Now

चुनाव प्रशिक्षण से गायब होने वाले 10 शिक्षकों को कलेक्टर ने भेजा नोटिस

पेण्ड्रा। जीपीएम जिले में चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 10 शिक्षकों को कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हालांकि, नोटिस पाने वालों में 2 सहायक शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी ड्यूटी अंतरराज्यीय बैरियर में लगी हुई है। इस वजह से वे प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए।

बता दें कि कोरबा और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र का मतदान केंद्र जीपीएम जिले में हैं। यहां 7 मई को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। इसे ध्यान में रखते हुए अफसरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि चुनाव कार्य शांति पूर्ण संपन्न कराया जा सके। प्रशिक्षण में जिले में 10 शासकीय सेवक अनुपस्थित रहे। इस वजह से जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 2 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। पीठासीन अधिकारी गोकुल लहरे, अतुल गुप्ता, नारायण पोर्ते, मालिकराम टंडन, मुरारी ओटटी, जोहन सिंह मराबी, रामरतन कैवर्त्य, मनमोहन पैकरा, चंद्रनिकेश पैकरा व आलोक शुक्ला को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस पाने वालों में से 2 सहायक शिक्षक मनमोहन पैकरा और सहायक शिक्षक चंद्रनिकेश पैकरा की ड्यूटी अंतराज्यीय बैरियर में लगाई गई है।

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: