Trending Nowशहर एवं राज्य

आवर्ती चराई गौठानों में अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने दिए निर्देश

धमतरी: प्रदेश सरकार की महती गोधन न्याय योजना का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन के मद्देनजर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा लगातार विभिन्न गौठानों का आकस्मिक दौरा कर वस्तुस्थिति का जायज़ा लेते रहते हैं। आज अलसुबह इसी कड़ी में वे धमतरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मथुराडीह, जंवरगांव, लीलर, भंवरमरा और बरारी स्थित वनक्षेत्र के आवर्ती चराई गौठानों को देखने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने गौठानों में अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द नियमानुसार पूरा करने के निर्देश दिए जिससे क्षेत्र के लोगों को योजना का सही तरीके से लाभ मिल सके । योजना के बेहतर ढंग से संचालन के लिए वन और कृषि विभाग के मैदानी अमले सहित सरपंच और पंचायत के अमले इत्यादि को आपसी तालमेल से कार्य करने पर भी उन्होंने जोर दिया।मथुराडीह के आवर्ती चराई गौठान का मुआयना करते हुए कलेक्टर ने वहां जल्द से जल्द फेंसिंग करने, पानी की व्यवस्था और गोबर खरीदी नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री एल्मा ने ग्राम पंचायत जंवरगांव में गौठान और चारागाह में पाईपलाईन विस्तार करने और एक सप्ताह के भीतर गोबर खरीदी शुरू करने के स्पष्ट निर्देश दिए। इसी तरह लीलर और भंवरमरा में वर्मी टैंक का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। भंवरमरा स्थित आवर्ती चराई गौठान के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गौठान के पास हुए अतिक्रमण को देख उसे हटाने के निर्देश दिए। बरारी के गौठान में पानी और फेंसिंग की व्यवस्था दुरूस्त करने और सुचारू रूप से गोबर खरीदी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ.विभोर अग्रवाल, सहित पंचायतों के सरपंच, अन्य मैदानी अमला इत्यादि मौजूद रहा।

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: