गृह मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
बेमेतरा। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज बेमेतरा जिले के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में 15 अगस्त को आयोजित किये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल की तैयारियों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने वाटरप्रुफ टेन्ट व्यवस्था, अतिथियों के बैठने हेतु बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित परेड व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह छवई, जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, एएसपी पंकज पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रदेश के लोक निर्माण, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में सवेरे 9:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।