Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस की जीत के लिए कलेक्टर ने तोड़ी सारी हदें, CM के कहने पर मतगणना में हुई हेराफेरी, पूर्व मंत्री और सांसद ने लगाए गंभीर आरोप

भिलाई : सांसद विजय बघेल ,पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय और विधायक विद्यारतन भसीन ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस को जीत दिलाने कलेक्टर ने अपनी सारी हदें तोड़कर उनके लिए काम किया। एक आईएएस अधिकारी की यह कार्यशैली सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अपनी जीत के लिए कांग्रेस ने लोकतंत्र का बलात्कार कर दिया। उसने भाजपा से जीत छीनी नहीं बल्कि जीत को लूटा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा प्रत्याशी जे ललिता और उपासना साहू की जीत के बाद भी उन्होंने उन्हें हराकर दबाव में कांग्रेस के हारे प्रत्याशी को निवार्चित घोषित कर दिया यह अपने आप में दिखाता है कि प्रशासन ने कांग्रेस के पार्षदों की जीत का आंकड़ा बढ़ाने पूरे योजनाबद्ध तरीके से काम किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई जगह बैलेट पेपर भी छोटे-बड़े पाए गए पर किसी की शिकायत नहीं सुनी गई।
कांग्रेस की जीत के लिए कलेक्टर ने तोड़ी सारी हदें, CM के कहने पर मतगणना में हुई हेराफेरी, पूर्व मंत्री और सांसद ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस की जीत के लिए कलेक्टर ने तोड़ी सारी हदें, CM के कहने पर मतगणना में हुई हेराफेरी, पूर्व मंत्री और सांसद ने लगाए गंभीर आरोप

सांसद बघेल ने बताया कि भाजपा के प्रत्याशियों को कलेक्टर और उनके रिटर्निग ऑफिसर ने मिलकर जान बूझकर हारा हुआ घोषित किया है। वार्ड 56 में बीजेपी की प्रत्याशी जे ललिता और कांग्रेस प्रत्याशी साधना सिंह के वोट बराबर थे और टाई हो चुका था, दोनों ने ही री-काउंटिंग के लिए आवेदन दिया और उन्हें घंटों बैठाकर रखा गया। वहीं विधायक के दबाव में आकर दूसरे दरवाजे से कांग्रेस प्रत्याशी को बिना किसी काउंटिंग के ही एक वोट से विजेता बता दिया गया। ऐसा ही उपासना साहू के साथ किया गया। वे 3 वोट से जीत चुकी थी। यहां कांग्रेस प्रत्याशी की आपत्ति पर देर रात रीकाउंटिंग कराई गई और अवैध मतों को वैद्य बताकर कांग्रेस के वोट बढ़ाए गए।

पहले ही की थी शिकायत
पूर्व मंत्री पांडेय और विधायक भसीन ने कहा कि वे सब मतगणना के पहले हुए विधायक देवेन्द्र यादव के वायरल विडियो को भेज शिकायत भी की थी। जिसमें वे स्ट्रांग रूम में एक प्रत्याशी को लेकर घूम रहे थे और ड्यूटी के अधिकारी के नाम पूछ रहे थे। पर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि अपने 45 साल के राजनैतिक जीवन में पहली बार ऐसा चुनाव देखा जहां प्रशासन किसी पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।

दुर्ग सांसद विजय बघेल शुक्रवार को कलेक्टर के सभा कक्ष में धरने पर बैठ गए। बघेल कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे से यह शिकायत करने गए थे कि भिलाई निगम के दो वार्डं से भाजपा की दो महिला प्रत्याशी चुनाव जीत गई थी, उन्हें मतों का अंतर कम होने की वजह से षड्यंत्रपूर्वक पराजित घोषित कर दिया गया। इस पर कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारियों से जानकारी ली। पीठासीन अधिकारियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इस पर बघेल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर सभा कक्ष में ही धरना पर बैठ गए । मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस बल भी पहुंच गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सांसद बघेल को समझाने का प्रयास भी किया ,लेकिन वे नहीं माने। सांसद दोपहर 3 बजे तक करीब दो घंटे धरने पर बैठे रहे। सुनवाई के लिए किसी के नहीं आने पर वे स्वयं धरना समाप्त कर लौट गए। धरना में सांसद विजय बघेल के साथ पार्षद अरुण सिंह, शिवेन्द्र सिंह परिहार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: