Trending Nowशहर एवं राज्य

CM विष्णुदेव साय कल मुंगेली दौरे पर रहेंगे

गुरूघासीदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल
बिलासपुर IG ने कलेक्टर और SP के साथ तैयारियों का लिया जायजा

 

मुंगेली। सीएम विष्णुदेव साय के मुंगेली दौरे को लेकर रविवार को बिलासपुर रेंज के आईजी अजय यादव, कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह आज जिले के मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम अमरटापू-मोतिमपुर और लोरमी विकासखंड के लालपुरथाना पहुंचकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और गरिमामय आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

हर साल की तरह इस साल भी 18 दिसंबर को सतनामी समाज के प्रवर्तक संत शिरोमणि गुरु घासीदास की जयंती मनाई जाएगी। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय मुंगेली जिले का दौरा करेंगे । जहां वह गुरु घासीदास की जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां भी अपने अंतिम चरण में है।

आईजी ने कार्यक्रम स्थल में बैठक व्यवस्था, पेयजल, बेरिकेटिंग, हेलीपेड सहित अन्य तैयारियों का अवलोकन किया और पार्किंग, वाहन व्यवस्था, कानून व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. आईजी ने कलेक्टर और एसपी के साथ पेण्ड्रीतालाब पहुंचकर वहां की वस्तुस्थिति का भी जायजा लिया।

Share This: