chhattisagrhTrending Now

अवैध रेत खनन रोकने गए आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचलने मामले में CM साय का बयान, कहा – जो भी दोषी होग…उसे छोड़ा नहीं जाएगा

रायपुर। बलरामपुर जिले के लिबरा गांव में बीते दिनों अवैध रेत तस्करों द्वारा पुलिस आरक्षक की हत्या को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने दो टूक कहा है कि अपराधियों के खिलाफ सरकार की नीति साफ है, कहीं भी किसी भी क्षेत्र में जो अपराध कर रहा है, उसके साथ सख्ती से कार्रवाई सरकार कर रही है। इस मामले की जांच होगी और उसके बाद वास्तविकता सामने आएगी। हमने पहले ही कहा कि जो भी दोषी होगा, वे छोड़े नहीं जाएंगे।

क्या है मामला?
बता दें कि 11 मई को बलरामपुर के लिबरा गांव में अवैध रेत परिवहन की शिकायत पर कार्रवाई के लिए गई पुलिस टीम पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया था। हमले के दौरान एक तस्कर ने कांस्टेबल शिव भजन सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है। इस घटना के बाद सरगुजा संभाग के आईजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सनवाल थाना प्रभारी दिव्याकांत पांडे को निलंबित कर दिया है।

Share This: