कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान को सीएम साय ने बताया आपत्तिजनक, ट्वीट कर कही ये बात
KORBA NEWS : एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत पर CM विष्णुदेव साय ने जताया दुःख, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपए
रायपुर। कांग्रेस सासंद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसद में हिंदू समाज पर दिए बयान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी का हिंदू समाज को हिंसक कहना बेहद निंदनीय और आपतिजनक है।
सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि राहुल गांधी द्वारा संसद में पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बेहद निंदनीय और आपत्तिजनक है। उन्होंने देश के करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है। राहुल गांधी को भारत की परंपरा और हिंदुओं की संस्कृति की कोई जानकारी नहीं है। उनके इस बयान से पूरा देश क्षुब्ध है। कांग्रेस की हिंदुओं के प्रति यह नफ़रत बंद होनी चाहिए। अपने इस वक्तव्य के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पूरे देश से माफी मांगें।