Trending Nowशहर एवं राज्य

UP दौरे से छत्तीसगढ़ लौटे सीएम, डी पुरंदेश्वरी के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा- जब-जब आती है यहां के नेताओं को औकात बता देती है, रमन सिंह के बयान पर बोले- स्मृतिलोप के शिकार हो चुके है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी दौरे से वापस रायपुर लौट चुके हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि 10 तारीख का देश को इंतजार रहेगा।  जिन मुद्दों को लेकर चुनाव की शुरुआत की। सपा और भाजपा को उन्हीं मुद्दों पर आना पड़ा।  महिलाओं को आरक्षण देने की बात जो कांग्रेस ने उठाया था  सपा और पीएम कांग्रेस के मुद्दों पर आना पड़ा। महंगाई से जनता परेशान है

डी पुरंदेश्वरी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम ने कहा कि बार- बार आएं हमें अच्छा लगता है। जब-जब आती हैं नेताओं को औकात बता देती हैं। रमन, बृजमोहन, धरमलाल को बैठकों में नहीं बुलाया जाता है। यह कितनी बड़ी बेईज्जती

नोटबन्दी, जीएसटी, काला धन पर सीएम ने कहा कि जितना मोदी के बारे में बताएंगे उतना नुकसान होगा। नोटबन्दी, जीएसटी, काला धन नहीं आया। बैंक का पैसा लेकर मित्र भाग गए। इसके बारे में बताएंगे तो कांग्रेस को फायदा होगाय़

यूक्रेन घटना पर सीएम ने कहा कि यूक्रेन की घटना में सरकार अपने लोगों को बचाने में विफल है। पौने 2 लाख लोगों को गुजराल सरकार में खाड़ी देशों से वापस लाया गया था। आज खाना पानी नहीं है।

पेट्रोल के दामों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही चुनाव सम्पन्न होंगे 5 बजे के बाद 1 घन्टे में पेट्रोल के दाम बढ़ेंगे 7 तारीख को पेट्रोल डीजल के भाव मे स्पर्धा होगी। कौन ज्यादा बढ़ेगा

क्राइम ब्रांच के गठन पर बीजेपी के वसूली के आरोप पर कहा कि बीजेपी सरकार में क्राइम ब्रांच से उगाही करते थे यह स्वीकार कर रहे हैं। 3 जिलों में जहां अपराध की घटनाएं बढ़ी वहां क्राइम ब्रांच का गठन किया गया है

रमन सिंह के बयान जिसमे भुपेश जहां गए वहां हार हुई के जवाब में कहा विदर्भ महाराष्ट्र गया वहां जीते है। रमन सिंह स्मृति लोप के शिकार हो चुके हैं।  असम में पहले से ज्यादा सीटें आई है। झारखंड में सरकार बनी। यूपी में खोने को कुछ नहीं है सब पाना ही पाना है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: