Trending Nowशहर एवं राज्य

Chhattisgarh विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने फिर जाहिर की ये इच्छा, क्या है जानिए

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने एक बार फिर से देश की सर्वोच्च संसद राज्य सभा में जाने की इच्छा जाहिर की है। विधानसभा अध्यक्ष ने इससे पहले भी कुछ इसी तरह की इच्छा जाहिर की थी और मीडिया ने जब फिर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कई बार सांसद और विधायक राह चुके हैं। इस बार उनकी पत्नी सांसद है, लेकिन राज्य सभा जाने की उनकी इच्छा अभी भी कायम है. रही बात दावेदारी की तो वे दावेदारी नही करेंगे।

आपको बता दें के कुछ ही महीनों में छत्तीसगढ़ से 2 राज्यसभा सीटें खाली हो रही है। जिसके लिए अभी से कई नेता अपनी अपनी दावेदारी दिखाने में लगे हुए हैं।

Share This: