Trending Nowशहर एवं राज्य

CM सक्ति के लिए हुए रवाना, रमन सिंह के बयान पर निशाना साधते हुए कहा- 15 साल में खैरागढ़ को जिला क्यों नहीं बनाया,जिसे कहते हैं मातृभूमि

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर चांपा जिले के सक्ति के लिए रवाना हो चुके है. सीएम आज करोड़ो के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। रवाना होने से पहले हेलीपेड पर सीएम बघेल ने दाऊ मंदरादी और बिसाहूदास महंत की जयंती पर नमन किया। रमन सिंह ने 15 साल में खैरागढ़ को जिला क्यों नहीं बनाया.2100 रुपये नहीं खरीद पाए तो कहते थे कि कांग्रेस कहाँ 2500 दे पाएगी, वो हमने दिया. रमन सिंह जिसे मातृभूमि कहते हैं उस खैरागढ़ के लिए कुछ नहीं किया
उन्होंने जिले बनाये पर खैरागढ़ को क्यों छोड़कर रखा। क्यों खैरागढ़ के साथ उपेक्षा की उन्हें बताना चाहिए।

नीति आयोग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक पर सीएम बघेल बोले कि गोधन न्याय योजना और लघु वनोपज की खरीदी पर चर्चा की। अलग अलग इंडेक्स पर चर्चा की। आकांक्षी जिलों में जो काम किया है उस पर चर्चा हुई। हमने मांग की है कि रैंकिंग में संस्कृति को लेकर किए गए काम को भी शामिल करना चाहिए। केमिकल फर्टिलाइजर की तरह ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर में सब्सिडी की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है। छत्तीसगढ़ में पैरा नहीं जलता है तो कार्बन उत्सर्जन कम करने में थोड़ा सा ही सही हमारा योगदान होता है अतः हमें इसका फायदा होना चाहिए। अपने उत्पादों को विदेश तक पहुंचाने के लिए एयर कार्गो की व्यवस्था की मांग की है

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जितने भी प्राइवेट कोयला खदान संचालित हो रहे थे उस पर पेनाल्टी लगी हुई है, वो राज्य सरकार का है।

पेनल्टी लगाई गई राशि हमारे हिस्से का है ।

4140 करोड़ रुपए भारत सरकार के पास जमा है ।

सैद्धांतिक रूप से कॉल मिनिस्टर मानते हैं कि यह आपका है। लेकिन दे नहीं रहे हैं।

नीति आयोग से इसे देने की मांग की है।

इथेनॉल को लेकर 26 एमओयू कर चुके हैं लेकिन उसे लागू नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि भारत सरकार ने धान से इथेनॉल बनाने की अनुमति नहीं दी है। राष्ट्रीय क्षति जो हो रही है उस से बचाना चाहते हैं। चावल से सीधे इथेनॉल बनाते हैं तो बार बार ट्रांसपोर्ट और हैंडलिंग चार्ज बचेगा। यह मांग पूरे देश के लिए है। साढे 3 साल हो रहा है लेकिन जवाब नहीं आ रहा है इससे राज्य को और भारत सरकार को नुकसान हो रहा है।

मूल्य वृद्धि पर भूपेश

10 दिन में 9 बार पेट्रोलियम पदार्थ के दाम बढ़ा दिया। टैक्स का खामियाजा आम जनता पर प्रभाव पड़ता है, उसी को सहन करना पड़ता है।

इन्हें मालूम है कि मूल्य कितना भी बढ़ा हो, फर्क नहीं पड़ता। चुनाव के वक्त ध्रुवीकरण कर लेंगे

इसलिए उनको मूल्य वृद्धि की चिंता नहीं है।

लेकिन कांग्रेस मुद्दों की लड़ाई लड़ती रही है, आगे भी लड़ती रहेगी।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: