मालगांव हादसे को लेकर सीएम ने जताया शोक, ट्वीट कर लिखा-ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दें
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के मालगांव हादसे को लेकर के गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जगदलपुर के मालगांव में एक खदान में हादसे के दौरान 6 श्रमिकों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत श्रमिकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारों को हिम्मत दें। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। अन्य फंसे हुए लोग सुरक्षित निकलें, ऐसी प्रार्थना है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज बड़ा हादसा हो गया। जहां खदान धंसने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है। घटना जगदलपुर से 11 किलोमीटर दूर मालगांव गांव में हुई है। जहां छुईखदान अचानक धंस गई। इस हादसे की चपेट में आने से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक हादसे के चपेट में आने से 12 से ज्यादा ग्रामीण उसमें फंस गए थे। सूचना के मुताबिक घटनास्थल पर अभी भी कई और लोग फंसे हुए हैं। पुलिस और एसडीआरएफ ने उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अब तक दो ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। कई घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। वहीं कुछ और लोग फंसे हुए हैं।