Trending Nowशहर एवं राज्य

सीएम भूपेश आज मां बम्लेश्वरी पहुंचकर करेंगे दर्शन, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवरात्रि के पहले दिन दुर्ग व राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। शाम के समय अग्रसेन महोत्सव में भाग लेकर महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अग्रसेन महोत्सव में शामिल होने के साथ ही महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे गायत्री पैलेस धमधा रोड दुर्ग जाएंगे। यहां भी महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद यहां से शाम 7.50 बजे सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री निवास के लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार सुबह 11 बजे रायपुर से रवाना होकर भिलाई तीन स्थित अपने निवास पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 3 बजे वो भिलाई तीन थाना स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और 3.25 बजे राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। यहां मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के बाद शाम 5.20 बजे सत्ती चौरा मां दुर्गा मंदिर गंजपारा पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां से शाम 6 बजे सेक्टर 6 अग्रसेन भवन पहुंचेंगे।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: