Trending Nowशहर एवं राज्य

दंतेवाड़ा में आज सीएम भूपेश बघेल की चुनावी सभा, प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे

दंतेवाड़ा/ जगदलपुर। विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम दिन 20 अक्टूबर से एक दिन पहले आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे।

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा ही बस्तर संभाग की इकलौती सीट थी, जहां कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा था। हालांकि भाजपा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हत्या के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर पिछली हार का बदला ले लिया था।इस बार यहां से कांग्रेस ने छवींद्र कर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नगरनार इस्पात संयंत्र देश को समर्पित किया था।

Share This: