Trending Nowशहर एवं राज्य

सीएम भूपेश बघेल आज कोरिया जिले में करेंगे भेंट-मुलाकात

रायपुरमुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। बघेल आज कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहरासी, रामगढ़ तथा रजौली में लोगों से रूबरू होंगे और जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत वे 28 जून को पूर्वान्ह 11 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे कोरिया जिले के भरतपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बहरासी पहुंचेंगे।

एसपी ने ली डायल-112 की मीटिंग

मुख्यमंत्री बघेल इसके पश्चात बहरासी से दोपहर 1.25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.55 बजे विकासखण्ड सोनहत अंतर्गत ग्राम रामगढ़ पहुंचेंगे। वे रामगढ़ में भेंट-मुलाकात के पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 4.15 बजे विकासखण्ड सोनहत अंतर्गत ही ग्राम रजौली पहुंचेंगे। रजौली में भेंट-मुलाकात पश्चात शाम 5.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 5.55 बजे जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर पहुंचेंगे। वे इंदिरा पार्क बैकुण्ठपुर में शाम 6 बजे स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और 7.30 बजे से विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल 28 जून को रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में करेंगे।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: