Trending Nowशहर एवं राज्य

सीएम भूपेश बघेल आज उदयपुर में करेंगे रोड शो, 11 बजे होंगे रवाना

रायपुर/जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोक दी है। लगातार डोर-टू-डोर चुनावी सभा कर रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज राजस्थान के उदयपुर में दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे आम सभा को संबोधित भी करेंगे।

जानकारी के अनुसार, सीएम भूपेश आज सुबह 11 बजे राजस्थान के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद उदयपुर में रोड शो करेंगे। इसके अलावा नाथद्वार के कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद कल शाम 6.30 बजे रायपुर लौटेंगे।

Share This: