Trending Nowशहर एवं राज्य

नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, आज जाएंगे दिल्ली

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 मई को नई दिल्ली जाएंगे। वह दोपहर 12 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां दोपहर 2.10 बजे नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल लीला पैलेस में आयोजित ’मिंट इंडिया पब्लिक पालिसी समिट’ में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री बघेल नई दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके अलावा 29 मई को भी मुख्यमंत्री दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री की मुलाकात हो सकती है।

दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री-गृहमंत्री भी होंगे शामिल

दिनभर चलने वाली इस बैठक के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है। नीति आयोग की यह बैठक करीब करीब साल भर में एक बार ही होती है । इसमें राज्य अपनी पिछले वर्ष की उपलब्धियों के साथ अगले (23-24) वर्ष की प्लानिंग, और केंद्र में लंबित योजनाओं कि मंजूरी, राजस्व की मांग करते हैं। इस पर राज्यों के सीएम अपनी रिपोर्ट रखते हैं। बघेल, पांचवे नंबर पर अपना संबोधन देंगे। बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू ,वित्त सचिव अंकित आनंद भी शामिल होंगे।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: