रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे. साथ ही महंगाई को लेकर पदयात्रा भी करेंगे. मुख्यमंत्री जिले को 177 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.
दुर्ग में करोड़ों की सौगात
मुख्यमंत्री भिलाई में महंगाई को लेकर पैदल मार्च कर चुके हैं. आज भिलाई, भिलाई-चरोदा, रिसाली एवं जामुल नगरीय निकायों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस दौरान वे भिलाई नगरीय निकाय में 104 करोड़ रुपए के लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे. इसी तरह सीएम भिलाई-चरोदा निगम में 40 करोड़ और रिसाली निगम में 27 करोड़ रुपए की राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे
5 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण
जामुल नगर पंचायत में 5 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण और 1.91 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन होगा. जिले में आगामी दिनों में भिलाई, चरौदा और रिसाली नगर निगम में चुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री जामुल से आमसभा से शुरुआत करेंगे. उसके बाद भिलाई 3 चरोदा में आमसभा व पदयात्रा करेंगे. पदयात्रा के बाद रिसाली व भिलाई में विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे.
25 स्व सहायता समूहों को 30 लाख रुपए की राशि का बांटेगे
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई निगम 25 स्व सहायता समूहों को 30 लाख रुपए की राशि का चेक दिया जाएगा. श्रम विभाग 143 श्रमिकों को चेक वितरित करेगा. महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) भी अपने हितग्राहियों को सामग्री वितरित करेगा. मछली पालन विभाग मछली बीज एवं जाल आदि का वितरण करेगा. मुख्यमंत्री 28 करोड़ रुपए की लागत से बनी कैनाल रोड का लोकार्पण भी करेंगे.
