सीएम भूपेश बघेल का केंद्र पर हमला, कहा – डरा धमकाकर वे कामयाब हो जाएंगे, उनकी गलतफ़हमी

Date:

रायपुर। सोनिया गांधी इस वक्त ED दफ्तर पहुंची है. नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ चल रही है. इस बीच छग के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला किया, और लिखा – “अपने राजनीतिक जीवन में वे परीक्षाओं से जूझती हुई आगे बढ़ी हैं, लड़ी हैं और जीती हैं, कायर विचारधारा के जिन लोगों को लगता है कि डरा धमकाकर वे कामयाब हो जाएंगे, उनकी गलतफ़हमी है।” सोनिया गांधी से ED ये सवाल पूछ सकती है… मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून की धारा 50 के तहत दर्ज सोनिया गांधी का बयान दर्ज होगा. सोनिया गांधी से ये सवाल ईडी के अफसर पूछ सकते हैं. – ED सोनिया गांधी से यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के साथ उनके जुड़ाव के बारे में पूछ सकती है. – ED जानना चाहती है कि सोनिया गांधी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड की 38 फीसदी शेयरधारक बनने का फैसला क्यों किया? – ED जानन चाहती है कि वो यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक क्यों बनीं? जब सभी लेन-देन हो चुके थे तो वो निदेशक बनने वाली आखिरी व्यक्ति थीं. – यंग इंडियन का क्या काम है? यदि यह एक धर्मार्थ संगठन है तो यंग इंडियन द्वारा कोई महत्वपूर्ण दान कार्य क्यों नहीं किया गया है? – ED कांग्रेस से AJL के बीच हुए लेन-देन को लेकर सोनिया गांधी से भी पूछताछ कर सकती है – ED ये भी जानना चाहती है कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी थी कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड एजेएल की शेयरधारिता का अधिग्रहण कर रही है? – ED उनसे AJL की संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेगी और क्या सोनिया को इस बात की जानकारी है कि संपत्तियों का उपयोग किस उद्देश्य से किया जाता है?

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related