पूर्व सांसद स्वर्गीय करुणा शुक्ला के नाम पर होगा बलौदाबाजार पॉलीटेक्निक कॉलेज
सर्व ब्राम्हण समाज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ने की घोषणा
बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार के विप्र वाटिका में आयोजित सर्व ब्राम्हण समाज के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बलौदाबाजार पॉलीटेक्निक कॉलेज का नामकरण पूर्व सांसद स्वर्गीय करुणा शुक्ला के नाम पर करने और ब्राम्हण समाज के लिए करूणा शुक्ला के नाम पर भवन निर्माण कराने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री बघेल ने माता कौशल्या की जन्मतिथि का पता लगाने के लिए अनुसंधान का आव्हान इतिहास विदों, विशेषज्ञों, धर्मगुरुओं से किया। इस अवसर पर नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया,खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास,पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेशनितिन द्विेदी,विधायक शिवरतन शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अध्यक्ष श्याम शुक्ला व साथियों के शपथ ग्रहण समारोह में पूरे प्रदेश भर से सामाजिकजन एकत्रित हुए थे। अंत में शुक्ला ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।