Trending Nowशहर एवं राज्य

IAS कॉन्क्लेव के समापन समारोह में शामिल हुए CM बघेल, बोले- शासन की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन में अधिकारियों की भूमिका है अहम

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक निजी होटल में आयोजित आईएएस कॉन्क्लेव 2023 के समापन समारोह में शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ में शासन की योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन में आईएएस अधिकारियों की महती भागीदारी का जिक्र करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.

Chhattisgarh Crimes

मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि, आईएएस अधिकारियों का कार्यक्षेत्र व्यापक और चुनौतीपूर्ण होता है. इसे सही दिशा देने में अधिकारियों को चाहिए कि, वे अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कुशलतापूर्वक करें. एक आईएएस अधिकारी का कार्य हर वर्ग सहित आम जनता से सीधा-सीधा जुड़ा हुआ होता है. इसे ध्यान में रखते हुए जनहित में योजनाओं तथा कार्यक्रमों का बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन के लिए हमेशा तत्पर होकर कार्य करें और आम आदमी को उसका अधिक से अधिक लाभ पहुंचाए.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, एक आईएएस अधिकारी की अपने कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण जवाबदेही होती है. इसके लिए सफल दायित्व निर्वहन के लिए अधिकारियों में व्यवहार कुशलता के साथ-साथ संवेदनशीलता की भी स्पष्ट झलक मिलनी चाहिए, जिससे हर जरूरतमंद व्यक्ति अपनी बातों को बेहिचक उनके सामने साफ-साफ रख सके. उन्होंने कहा कि, इस तरह छत्तीसगढ़ के विकास और लोगों की उन्नति के लिए आगे भी उनका योगदान तथा महत्वपूर्ण भागीदारी बनी रहे.

समारोह को मुख्य सचिव अमिताभ जैन और अध्यक्ष आईएएस एसोसिएशन छत्तीसगढ़ मनोज पिंगुआ ने भी सम्बोधित किया और मुख्यमंत्री बघेल के कुशल मार्गदर्शन के लिए आभार जताया. कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित ऐसोसिएशन के पदाधिकारी और राज्य के समस्त आईएएस अधिकारी उपस्थित थे.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: