चंडीगढ़ में CM बघेल और नवजोत सिंह सिद्धू ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Date:

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होने हैं. 1 फरवरी को यहां नामांकन भरने का आखिरी दिन है. अभी तक कांग्रेस का घोषणापत्र जारी नहीं हुआ है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंजाब दौरे पर आज पहुंचे हैं. चंडीगढ़ के कांग्रेस भवन में भूपेश बघेल और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब दिए. सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र एक हफ्ते के बाद जारी कर दिया जाएगा.

पंजाब में अवैध रेत खनन में ईडी की रेड को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि इसका जवाब पीएम मोदी को देना चाहिए. उन्होंने कहा था कि देश से कालाधन खत्म हो गया है, तो फिर ये कालाधन कहां से आया. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि सिद्धू जी क्रिकेटर रहे हैं और वे जानते हैं कि खेल में एक्स्ट्रा प्लेयर्स भी होते हैं, चाहे वे खेलें या फिर ना खेलें, तो सीबीआई, ईडी यही एक्स्ट्रा प्लेयर्स हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी कोर्ट में कुछ प्रूव नहीं हुआ है, इसलिए 10 करोड़ वाली बात कैसे मानी जा सकती है. बता दें कि कुछ दिनों पहले अवैध रेत खनन को लेकर सीएम चन्नी के भांजे के ठिकानों पर रेड पड़ी थी, जिसमें 10 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति का पता चला था.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...

Suspend News: प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करना पड़ा भारी, सहायक शिक्षक को किया  निलंबित

Suspend News: बलरामपुर। जिले की प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ...