BIHAR ELECTION RESULT : Chirag Paswan becomes NDA’s “finisher”…
रायपुर डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों ने शुक्रवार दोपहर सोशल मीडिया पर गर्मी बढ़ा दी। वजह साफ थी, NDA भारी बहुमत की ओर बढ़ रहा था और चिराग पासवान की LJP(RV) ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने पूरे चुनावी माहौल में हलचल मचा दी। जैसे क्रिकेट में रविंद्र जडेजा आखिरी ओवरों में मैच पलट देते हैं, वैसा ही ‘फिनिशिंग टच’ चिराग की पार्टी ने इस चुनाव में NDA को दिया।
29 सीटों पर उतरी LJP(RV), दिखाया शानदार स्ट्राइक रेट
LJP(RV) ने इस चुनाव में 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जबकि बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ रही थीं। बड़ी पार्टियों ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन अंत में ग़ौर सबका चिराग पर ही गया, 29 में से 23 सीटों पर बढ़त, यानी लगभग परफेक्ट स्ट्राइक रेट।
2024 में 5/5 जीत-अब फिर से सुर्खियों में चिराग
2024 लोकसभा चुनाव में अपनी सभी 5 सीटों पर जीत दर्ज कर चुके चिराग पासवान को पीएम मोदी ने ‘हनुमान’ कहा था। इस बार बिहार चुनाव में उनका प्रदर्शन भी उसी उपनाम पर खरा उतरता दिखा। पार्टी ने मगध, सीमांचल और पाटलिपुत्र क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5% से अधिक वोट शेयर हासिल किया है।
NDA वोट ट्रांसफर का सफल मॉडल
NDA के वोट का बेहतरीन ट्रांसफर इस बार साफ दिखाई दिया। BJP और JDU समर्थकों ने LJP(RV) के उम्मीदवारों को वोट देकर चिराग के नेतृत्व पर भरोसा जताया। वहीं चिराग ने भी NDA की सीटों में इजाफा कराने में अहम भूमिका निभाई।
2020 से बिल्कुल अलग तस्वीर
2020 में LJP(RV) ने 137 सीटों पर लड़कर सिर्फ एक सीट जीती थी, और उनकी एंटी-नीतीश रणनीति ने JDU को नुकसान पहुंचाया था, लेकिन 2025 में चिराग ने बाज़ी पलट दी. गठबंधन में रहकर न सिर्फ अपनी पार्टी का प्रदर्शन सुधारा, बल्कि NDA के कुल आंकड़े को भी मजबूत किया।
चिराग ने साबित किया – ‘मैं NDA का हनुमान हूं’
इन नतीजों ने चिराग पासवान का कद NDA में और बढ़ाया है। LJP(RV) का यह प्रदर्शन न सिर्फ चुनावी जीत है, बल्कि बिहार की राजनीति के समीकरण बदलने वाला मोड़ भी है। JDU और LJP(RV) के बीच की पुरानी खटास के बावजूद यह परिणाम चिराग के लिए मजबूत राजनीतिक पूंजी साबित होंगे।
अब जबकि NDA प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रहा है, चिराग पासवान के लिए भी जडेजा स्टाइल में जश्न मनाने का समय है, बैट उठाकर ‘तलवार घुमाने’ वाला अंदाज!
