CHINA-PAKISTAN-AFGHANISTAN : China, Pakistan and Afghanistan agreed to extend CPEC to Afghanistan, India expressed opposition
बीजिंग, 21 मई 2025। CHINA-PAKISTAN-AFGHANISTAN चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शीर्ष नेताओं ने त्रिपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) को अफगानिस्तान तक विस्तारित करने पर सहमति जताई है। यह फैसला बीजिंग में हुई एक अनौपचारिक त्रिपक्षीय बैठक में लिया गया, जिसमें पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, चीन के विदेश मंत्री वांग यी, और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी शामिल थे।
CHINA-PAKISTAN-AFGHANISTAN यह उच्चस्तरीय बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत ने हाल ही में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। उसी के बाद इशाक डार का यह पहला दौरा माना जा रहा है।
त्रिपक्षीय सहयोग पर ज़ोर
बैठक के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास के लिए एक साथ खड़े हैं।” तीनों देशों ने डिप्लोमैटिक इंगेजमेंट, इंटर-कम्युनिकेशन, और ट्रेड व डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर चर्चा की।
CPEC का विस्तार अफगानिस्तान तक
CHINA-PAKISTAN-AFGHANISTAN तीनों नेताओं ने चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के तहत सहयोग को गहरा करने और CPEC को अफगानिस्तान तक विस्तारित करने पर सहमति जताई। इसके साथ ही यह तय किया गया कि जल्द ही छठी त्रिपक्षीय विदेश मंत्रियों की बैठक काबुल में आयोजित की जाएगी, हालांकि तारीख अब तक तय नहीं हुई है।
भारत का कड़ा विरोध
लगभग 60 अरब डॉलर की लागत वाली CPEC परियोजना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरती है, जिसे लेकर भारत पहले ही अपनी संप्रभुता के उल्लंघन की बात कह चुका है। भारत ने लगातार इस प्रोजेक्ट का विरोध किया है और CPEC को अवैध करार दिया है।
CHINA-PAKISTAN-AFGHANISTAN भारत का मानना है कि इस तरह का विस्तार न केवल कूटनीतिक संवेदनशीलता को ठेस पहुंचाता है, बल्कि क्षेत्रीय संतुलन को भी बिगाड़ता है। इसके बावजूद चीन और पाकिस्तान इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में लगे हैं और अब अफगानिस्तान को भी इसमें शामिल किया जा रहा है।
