Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना काल मे बड़ी चुनौतियां थी । हमारी कुशल रणनीति के कारण हमने सफलताएँ अर्जित की

 

निर्यात के मामले में छत्तीसगढ़ भरपूर सम्भावनाओं वाला राज्य है

हम देश में सबसे ज्यादा लघु वनोपज इकट्ठा करने वाले राज्य हैं और इसका वैल्यू एडिशन भी कर रहे हैं

पूरे देश का 74 प्रतिशत लघु वनोपज संग्रहित किया

यह लैंड लॉक स्टेट है, लगातार कार्गो की मांग कर रहे हैं

यहाँ 23 हजार प्रकार के धान हैं, पूरे देश मे कहीं नही होगा

वनौषधि यहाँ बहुत है, जो लोग उस पर काम करना चाहते बहुत सम्भावनायें हैं

2019 की बहुत बढ़िया पॉलिसी है हमारी , इसलिए हमने 70 हजार करोड़ का एमओयू हुआ

एक उद्योग पति ने कहा कि आपकी पॉलिसी के कारण कोई एनपीए नहीं होगा

जैविक खेती की ओर छत्तीसगढ़ बढ़ रहा है

गोबर से अब बिजली उत्पादन का कार्य भी किया जाएगा, भाभा एटॉमिक सेंटर से हमारा एमओयू हुआ है

गोबर से अब हमारी स्व सहायता समूह की महिलाएं गुलाल भी बना रहीं है

इस माध्यम से देश भर के उद्यमियों को आमंत्रित करता हूँ, जिससे उनको लाभ भी होगा और छत्तीसगढ़ भी एक्सपोर्ट में आगे आएगा

हमने 14 जिलों को ऑर्गेनिक जिले के रूप में घोषित किया है

आप दो कदम छत्तीसगढ़ की ओर आएं

चाहे रेलमार्ग हो, हवाई मार्ग हो , सड़क मार्ग हो आप यहाँ आ सकते हैं

छत्तीसगढ़ देश का हार्ट है

आपको सारी सुविधाएं एवँ सहयोग यहाँ उपलब्ध कराई जाएंगी

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: