Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री ने सक्ती जिले को 145 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सक्ती जिले के डभरा विकासखंड प्रवास के दौरान दशहरा मैदान डभरा में आयोजित कार्यक्रम में 1 अरब 45 करोड़ 5 लाख रूपए से अधिक के 170 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री द्वारा आज 141 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से निर्मित 152 कार्यों का भूमिपूजन और 3 करोड़ 46 लाख रूपए के लागत से बनने वाले 18 कार्यों का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा कुल 18 लोकार्पित कार्यों में जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत 120 लाख रुपए की लागत से 12 कार्य , जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत 36 लाख रुपए की लागत से 4 कार्य, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 150.630 लाख रुपए की लागत से 1 कार्य और वन विभाग अंतर्गत 40.070 लाख रुपए की लागत के 1 कार्य शामिल है।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री बघेल 141 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से कुल 152 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उनके द्वारा भूमिपूजन किए जाने वाले कार्यों में जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत 293.140 लाख रुपए की लागत से 33 कार्य, जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत 92 लाख रुपए की लागत से 8 कार्य, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 2367.220 लाख रुपए की लागत से 3 कार्य, वन विभाग अंतर्गत 91.960 लाख रुपए की लागत से 1 कार्य, नगर पंचायत चंद्रपुर अंतर्गत 2191.020 लाख रुपए की लागत से 4 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 761.030 लाख रुपए की लागत से 7 कार्य, जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत 217.970 लाख रुपए की लागत से कुल 20 कार्य, जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत 164.830 लाख रुपए की लागत से 17 कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु) अंतर्गत 986.360 लाख रुपए की लागत से 2 कार्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत 4112 लाख रुपए की लागत से 6 कार्य, नगर पंचायत डभरा अंतर्गत 2547.710 लाख रुपए की लागत से 26 कार्य और नगर पंचायत जैजैपुर अंतर्गत 333.640 लाख रुपए की लागत से 25 कार्य का भूमिपूजन किया।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: