मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, चिटफंड के निवेशकों को मिलेगा उनका पैसा

Date:

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।  भूपेश बघेल सुबह 11.25 बजे न्यू सर्किट हाउस में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके  बाद  12 बजे मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग( video conferencing )द्वारा तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण, कैम्पा मद से स्वीकृत नरवा विकास कार्यों का भूमिपूजन और वन वृत्त पर स्थापित प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे।

निवेशक न्याय कार्यक्रम’ में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल दोपहर 1 बजे मेकाहारा( mekahara auditorium) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘निवेशक न्याय कार्यक्रम’ में शामिल होंगे।  बघेल शाम 7.40 बजे तेलघानी नाका में रेलवे अंडर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे, इसके बाद रात्रि 8.15 बजे कमल विहार फ्लाई ओव्हर का लोकार्पण और विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री प्रॉपर्टी लिमिटेड( limited) के निवेशकों को राशि अंतरण छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों की ठगी का शिकार हुए निवेशकों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश जारी किए थे।  इसी कड़ी में 17 जून को निवेशक न्याय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मेडिकल कॉलेज( medical college) रायपुर स्थित ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल अनियमित वित्तीय कंपनी देव्यानी प्रॉपर्टी लिमिटेड के निवेशकों को राशि अंतरण करेंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...