Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोपहर के भोजन में सुक्सी भाजी, मुनगा, तोरई सब्जी और लकड़ा चटनी का लिया स्वाद

कोरियामुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पाराडोल के किसान मनकेश्वर सिंह के घर दोपहर का भोजन किया। पारम्परिक व्यंजन बथुआ के सुक्सी भाजी, मुनगा सब्जी, तोरई सब्जी और लकड़ा चटनी का स्वाद लिया। किसान मनकेश्वर सिंह ने बड़ी ही आत्मीयता से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। और दाल- चावल रोटी के साथ विभिन्न व्यंजनों का भोजन कराया।

 

Share This: