Trending Nowशहर एवं राज्य

दंतेवाड़ा दौरे पर सीएम भूपेश बघेल : अरनपुर में शहीद जवानों को देंगे श्रद्धांजलि, जमीनी स्थिति का लेंगे जायजा, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी रहेंगे मौजूद

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा दौरे पर जाएंगे. जहां वे अरनपुर में बुधवार को नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. सीएम सुबह साढ़े 9 बजे रायपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे. सुबह 11 बजे दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी दंतेवाड़ा जाएंगे.दंतेवाड़ा पहुंचकर सीएम और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जमीनी स्थिति का आंकलन करेंगे. बता दें कि बुधवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर में डीआरजी के जवानों की शहादत हुई है. नक्सली हमले में ये जवान शहीद हो गए.

बता दें कि नक्लसलियों द्वारा लगाई आईईडी (IED) से डीआरजी के 10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गए. घटना अरनपुर के पेड़का रोड की है. घटना की पुष्टि एसपी ने की. हादसे के बाद सीएम बघेल ने घायल जवानों के शहीद होने पर दुख जताया. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत कर हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, शहीदों को सादर नमन, उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. नक्सली बौखलाहट में घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

Share This: