Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीराम लिंगेश्वर मंदिर में की पूजा अर्चना

रायपुर। बस्तर दौरे पर कोंटा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने श्री राम लिंगेश्वर मन्दिर में पूजा अर्चना की, साथ ही प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान पुलिस विभाग के आला-अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत इस महीने की 4 तारीख से की है।भेंट-मुलाकात अभियान के पहले चरण में मुख्यमंत्री बघेल 4 से 11 मई तक सरगुजा अंचल के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तीन जिलों के विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता को मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली ।

मुख्यमंत्री बघेल ने संपर्क-संवाद-समाधान के ध्येय के साथ जहां आम जनता से सीधी बात की और उनकी समस्याओं को जानकर उनका त्वरित निराकरण भी किया। जनता की मांग पर मुख्यमंत्री बघेल ने विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगातें भी दीं।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: