मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना,एक परिवार एक टिकट के फार्मूले पर सीएम ने कहीं ये बात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। कल राजस्थान के उदयपुर की ओर रवानगी होंगी। कांग्रेस के आला नेताओं संग ट्रेन में उदयपुर जायेंगे। चिंतन शिविर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली से आला नेताओं संग ट्रेन से उदयपुर की ओर रवानगी होगी काफी समय रहेगा तो चर्चाएं भी होंगी चिंतन शिविर में 3 दिनों में अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी राजनीति अर्थशास्त्र कृषि रोजगार समेत छह मुद्दों पर चिंतन शिविर में चर्चा होगी। वही एक परिवार एक टिकट के फार्मूले पर कहा चिंतन शिविर में ही इस विषय का फैसला होगा।