Trending Nowशहर एवं राज्य

छुरा की बेटी को मिला दुबई में सोने का तमगा

छुरा। 8 वी संयुक्त भारतीय खेल दुबई ओपन इंटरनेशनल 1 अगस्त से 6 तक आयोजित है, जिसमे केन्या , भारत , फिलीपींस , दुबई, थाइलैंड, नेपाल, श्रीलंका, मालदीव,और पाकिस्तान ने भाग लिया है। इस प्रतियोगिता में भारत के महिला वर्ग 50 किलोग्राम ग्राम वेट कैटेगरी फ्री र्स्टाइल किक बाॅक्सिंग में छुरा नगर से कुमारी दुर्गा चंद्राकर खुशबू ने भी हिस्सा लिया था।

Chhattisgarh Crimes

जिन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी फिलीपींस की जॉर्जी, केन्या के मेई और दुबई की अल्फलिस्ता को हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया, और श्रीलंका की मैरी थमसन को एकतरफा हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। ज्ञात हो कि कुमारी दुर्गा छुरा नगर की एक सामान्य परिवार में पली बढ़ी और पिता पेशे से वाहन चालक हैं, बावजूद इसके इसने अपने लगन व मेहनत से लगातार प्रयासरत रहकर इस क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। आपको बता दें कि दुर्गा ने लगातार तीसरी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है ।

इससे पहले नेपाल,और थाइलैंड में भी गोल्ड मेडल जीता है। इन्हें अगर प्रशासनिक मदद मिले और सही संसाधन उपलब्ध हो तो देश का नाम रोशन करने में पीछे नहीं रहेगी, सरकार और प्रशासन को चाहिए कि ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे प्रतिभावान बेटियों को आगे बढ़ने में हर संभव मदद करना चाहिए।

आईए जानते हैं अपने खेल प्रतिभा से छुरा क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने वाली दुर्गा चन्द्राकर के बारे में “दुर्गा” को घर में लोग खुशबू के नाम से जानतें हैं जिनका पुस्तैनी निवास छुरा के समीप सेम्हरा नामक एक छोटे से गांव में है। खुशबू तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी और सबसे अधिक प्रतिभावान हैं । खेल के साथ साथ वें एक कुशल वक्ता, चित्रकार व छत्तीसगढिया संस्कृति के हितैषी कुशल नृत्यांगना भी हैं। प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा उन्होंने ने छुरा में ही ग्रहण किया हैं जिसमें अपने बहुमुखी प्रतिभा के बल बुते पर महाविद्यालय स्तर पर स्टुडेंट ऑफ ईयर का खिताब भी अपने नाम किया है। इस अवसर पर सभी नगरवासियों जन प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: