CG NEWS : छत्तीसगढ़ी को पढ़ाई–लिखाई का माध्यम बनाने उठी बड़ी आवाज!

Date:

CG NEWS : A big voice has been raised to make Chhattisgarhi the medium of education!

रायपुर। छत्तीसगढ़ी राजभाषा को सरकारी कामकाज और शिक्षा का अनिवार्य माध्यम बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी के तत्वाधान में टिकरापारा स्थित साहू भवन में आयोजित बैठक में बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक ने एक स्वर में मांग उठाई कि पांचवीं तक की पढ़ाई “महतारी भाषा” छत्तीसगढ़ी में अनिवार्य की जाए।

मोर चिन्हारी के वैभव बेमेतरिहा ने बताया कि छत्तीसगढ़ी राज्य की पहचान है और सरकारी कामकाज से लेकर शिक्षण तक में इसका उपयोग अनिवार्य होना चाहिए। इसके लिए चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार की गई है।

24 नवंबर को समाज प्रमुखों, कलाकारों, पत्रकारों और साहित्यकारों की बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसमें सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद 28 नवंबर को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बैठक में छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के संरक्षक नंदकिशोर शुक्ला और छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी के संगठन सचिव जागेश्वर प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। नंदकिशोर शुक्ला ने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से छत्तीसगढ़ी भाषा को हाशिए पर ले जाया जा रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा के संकल्प पत्र में भी पांचवीं तक शिक्षा छत्तीसगढ़ी में देने का वादा किया गया था, जिसे सरकार को पूरा करना चाहिए।

जागेश्वर प्रसाद का कहना था कि छत्तीसगढ़ी को सम्मान दिलाने के लिए पूरे समाज को एकजुट होकर आगे आना होगा। इस बैठक में छत्तीसगढ़ी कवि मीर अली मीर, गीतकार रामेश्वर शर्मा, किसान नेता वेगेंद्र सोनबेर, पत्रकार राम अवतार तिवारी, कलाकार चंद्रशेखर चकोर, सहित कई वरिष्ठ रचनाकार, बुद्धिजीवी और समाजसेवी मौजूद रहे।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

तालाब में डूबे चार बच्चे: दो सुरक्षित, एक का शव बरामद और एक की तलाश जारी

बिलासपुर: महमंद ग्राम पंचायत के बेलभाठा तालाब में रविवार...

जनपद पंचायत मुंगेली में अस्थायी प्रभार और विभागीय आदेशों पर उठे सवाल

मुंगेली: जनपद पंचायत मुंगेली में अधिकारियों की वरिष्ठता, अस्थायी...

स्वप्निल को बनाया गया भाजपा का  जिला प्रवक्ता 

महासमुंद -भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी को जिला...