Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ : गणेश विसर्जन के दौरान डूबकर हुई युवक की मौत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मरवाही के कोसमाई तालाब में युवक राहुल रैदास लोगों के साथ गणेश विसर्जन के लिए गया था। इसी दौरान पानी के अंदर वो प्रतिमा से दब गया। गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने राहुल के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शुक्रवार को जिले में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है। इसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुरक्षा के यहां कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, कॉलेज की गणेश उत्सव समिति ने गणेश प्रतिमा सथापित की थी। छात्र इसी का विसर्जन करने कोसमाई तालाब गए थे। छात्र राहुल रैदास के डूबने की खबर लोगों ने डायल 112 को दी। इसके बाद मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पानी से बाहर निकाला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: