छत्तीसगढ़ वॉच का चुनावी सर्वे 2023 : छत्तीसगढ़ के जनता की क्या है राय, आप भी बने हिस्सा …

Date:

 

भूपेश सरकार को लेकर जनमत संग्रह

छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कामकाज को लेकर दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक सर्वे प्रश्नावली आम पाठकों के बीच रखने जा रहा है। इसमें समाज के सभी वर्गों से राय मांगी जा रही है। इसमें बुद्धिजीवी एवं सुधि पाठकों से अपील है कि प्रश्नों पर प्रतिक्रिया देकर हमारे वाट्सएप ग्रुप, ई.मेल. सहित सभी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म व राजधानी रायपुर स्थित हेड आफिस पुराना बस स्टैंड रायपुर में दे सकते हैं। इस चुनावी सर्वे को प्रतिशत के आधार पर बांटकर निकाला जायेगा। इसे अखबार में प्रकाशित भी की जायेगी। यह सर्वे राजनीतिक दलों को आम जनता की नजरिये को दिखाना है।

प्रश्न : –

प्रश्न क्रमांक 1

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से आप कितने
संतुष्ट हैं ?

प्रश्न क्रमांक 2

राज्य सरकार की कौन सी योजनाओं से प्रभावित हैं और
क्यों ?

प्रश्न क्रमांक 3

क्या इस सरकार के कार्यकाल में अपराध की घटनाओं में
वृद्धि हुई है ?

प्रश्न क्रमांक 4

सरकार के विकास का पैमाना क्या है ?

प्रश्न क्रमांक 5

महिलाओं और युवा को रोजगार देने में राज्य क्या सरकार
सफल रही है ?

प्रश्न क्रमांक 6

क्या इस सरकार किसान हितैषी कहा जा सकता है ?

प्रश्न क्रमांक 7

केंद्र सरकार का रवैया छत्तीसगढ़ के प्रति कैसा रहा है सकारात्मक या नकारात्मक ?

प्रश्न क्रमांक 8

भाजपा की भूमिका प्रदेश में विपक्ष के रूप में कैसी रही है ?

प्रश्न क्रमांक 9

छत्तीसगढ़ी संस्कृति और सॉफ्ट हिंदुत्व की पहल राजनीति के लिए अच्छा संकेत है या नहीं ?

प्रश्न क्रमांक 10

शराबबंदी सहित घोषणा पत्र में किए गए वायदे को कैसे
लेते हैं ?

प्रश्न क्रमांक 11

आपके क्षेत्र के विधायक से कितने संतुष्ट हैं ?

प्रश्न क्रमांक 12

छत्तीसगढ़ में केन्द्रिय जांच एजेंसी की कार्रवाई को किस
तरह देखते हैं ?

प्रश्न क्रमांक 13

टिकट वितरण में राजनीतिक दलों की कैसी भूमिका होनी
चाहिए ?

प्रश्न 14

नक्सलवाद की घटनाओं पर केन्द्र व राज्य सरकार की
भूमिका से संतुष्ट है ?

प्रश्न 15.

प्रदेश में इस बार तीसरे मोर्चे के राजनीतिक ( बसपा, जोगी कांग्रेस व आप) दलों की क्या संभावना देखते

प्रश्न 16

आम जनता को सीधे फायदे के लिए चलती कन्द्र व राज्य
की योजनाओं खासकर मुफ्त बांटने की प्रवृत्ति से कितने
संतुष्ट हैं?

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related