बलोदा बाजार – भाटापारा नारायणपुर मार्ग पर स्थित सेमरिया स्थित शिवनाथ नदी के एनीकट के समीप एक अज्ञात युवती की लाश मिली है। देखने से शव बहते हुए आई है ऐसी आशंका जताई जा रही है। भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर अभी पहुची है और जांच में जुटी है। बता दे कुछ रोज पहले ही एनिकट में बाढ़ आने की वजह से मार्ग बंद था। युवती के शरीर मे ज्यादा कपड़े नही है। और उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।