छत्तीसगढ़ : नहीं थम रहा हाथियों का आतंक..! फिर गई एक युवक की जान..! देर रात हुआ हाथी से सामना….पैरों तले कुचल कर गजराज ने उतारा मौत के घाट..! पढ़ें खबर…

रायगढ़।धरमजयगढ़ क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हाथी बेगुनाह लोगों को मौत की नींद सुला रही है। एक बार फिर गजराज ने एक घर के अंदर धावा बोलते हुए पेशाब करने के लिए देर रात 3:00 बजे उठे युवक को पैरों तले कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। हाथी का आतंक इतना में ही नहीं थमा, हाथी ने आसपास के घरों में भी नुकसान पहुंचाया और गांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में भी तोड़फोड़ किया। जिसके बाद वह जंगल की ओर चला गया।

पूरा मामला धरमजयगढ़ क्षेत्र के ओंगना गांव का है जहां बीती रात 3:00 बजे यह घटना घटित हुई है। घर में सो रहे 34 वर्षीय युवक मोहित यादव जब पेशाब करने के लिए उठा था तभी हाथी से सामना हो गया और हाथी ने अपने सूंड़ में लपेटकर पहले उसे सामने घर के दरवाजे में फेंका फिर पैरों तले कुचल कर आगे निकल गया।
घटना की जानकारी वन अमला को मिलने पर मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।