Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़: आज सुबह तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, शहर में मची हड़कंप

महासमुंद। महासमुंद इलाके में मचा हड़कंप शहर के वार्ड 16 में जब सुबह लोग नहाने के लिए टॉमकी तालाब पहुंचे। स्थानीय लोगों ने देखा कि तालाब में एक युवक औंधे मुंह पड़ा हुआ है। काफी देर बाद भी जब कोई हलचल नहीं हुई, तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकलवाया, तब पता लगा कि वह लाश है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक लाश दो दिन पुराना है, शरीर बुरी तरह से फुल चुका है, चेहरा समझ नहीं पड़ रहा है, जिसकी वजह से शिनाख्ती नहीं हो पा रही है। इस मामले में पुलिस हादसा, आत्महत्या और हत्या तीनों ही बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मामले की काफी जानकारी सामने आ जाएगी।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: