Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़: मिलावटी शराब बेचने का कारोबार… उड़नदस्ता टीम ने की छापेमार कार्रवाई…

सरगुजा: पिछले कुछ दिनों से सरगुज़ा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर मिलावटी शराब बेचने के मामले में नंबर वन बनता जा रहा है। और ये बात किसी से छिपी नहीं है, इस संबंध में शराब प्रेमी भी कई बार विरोध जता चुके हैं। लेकिन पर्याप्त सबूत नहीं होने की वजह से मिलावटी शराब बेचने का कारोबार फलता-फूलता रहा। हालांकि देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर अब मिलावटी शराब बनाने का खेल पकड़ा गया।

दरअसल, आज आबकारी विभाग की बिलासपुर उड़नदस्ता टीम ने अम्बिकापुर शहर के गंगापुर शराब दुकान में छापामार की कार्रवाई कर मिलावटी शराब को पकड़ा है। उड़नदस्ता टीम की इस कार्रवाई से अगल-बगल के जिलों के शराब दुकानों में भी हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि जांच टीम को गंगापुर शासकीय शराब दुकान से शराब की बॉटल खोलने व सील करने की मशीन, खाली बोतलें, ढक्कन व कलर समेत अन्य सामान पाए गए हैं। जो संदेह के दायरे में हैं। और इससे स्पष्ट है कि मिलावटी शराब बेची जा रही है।

गौरतलब है कि अम्बिकापुर में मिलावटी शराब बेचने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्थित किराए के मकान में रहकर शराब दुकान का सेल्समैन द्वारा शराब में मिलावट का काम किया जा रहा था। पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई भी की थी। लेकिन कुछ दिनों तक मामला शांत रहने के बाद शराब में मिलावट का खेल फिर से शुरू हो गया है।

Share This: