CG BREAKING : Challan presented against 4 Naxalites involved in the murder of ASP Giripunje
दंतेवाड़ा/रायपुर, 19 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ में छह माह पहले सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में हुए आईडी विस्फोट हत्याकांड में राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) ने आज चार नक्सली आरोपियों के खिलाफ विशेष न्यायालय एनआईए कोर्ट दंतेवाड़ा में अभियोग पत्र पेश किया।
घटना 9 जून 2025 की है, जब नक्सलियों ने ढोंढ़रीबेड़ा पत्थर खदान में पोकलेन मशीन पर आईडी विस्फोट लगाकर पुलिस दल को निशाना बनाया। इस हमले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपूंजे शहीद हो गए, जबकि डीएसपी भानुप्रताप चन्द्राकर और टीआई सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हुए।
SIA ने मामले की गहन जांच के बाद ग्राम नीलामडगू के नक्सली सदस्य सोढ़ी गंगा, सोढ़ी देवा, कुंजाम देवा और मुचाकी लखमा को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ और सबूतों के आधार पर यह पाया गया कि कोंटा एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर वेटटी मांगडू ने अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर पुलिस को निशाना बनाने और हथियार लूटने की योजना बनाई थी।
गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में अन्य षड्यंत्रकारी नक्सलियों के खिलाफ जांच जारी है। संबंधित पुलिस थाना में अपराध क्रमांक 21/2025 के तहत विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज है।
